New Year Shopping Rush in Greater Noida Markets Buzzing with Festive Spirit नए साल को लेकर बाजारों में बढ़ने लगी रौनक, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNew Year Shopping Rush in Greater Noida Markets Buzzing with Festive Spirit

नए साल को लेकर बाजारों में बढ़ने लगी रौनक

ग्रेटर नोएडा में नए साल के लिए बाजारों में रौनक बढ़ रही है। लोग पूजा की सामग्री, साफ-सफाई के सामान और घर सजाने की चीजें खरीद रहे हैं। रामपुर, जगत फार्म, अल्फा 2, और अन्य क्षेत्रों में खरीदारों की भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 29 Dec 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on
नए साल को लेकर बाजारों में बढ़ने लगी रौनक

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर में नए साल को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। नई साल की खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं। लोग साफ-सफाई पूजा की सामग्री इत्यादि चीज खरीद रहे हैं। साथ ही नए साल को लेकर लोगों में भी अलग उत्साह दिखाई दे रहा है। रामपुर, जगत फार्म, अल्फा 2, सूरजपुर, कासना, दनकौर, रघुपुर, बिलासपुर, दादरी सहित अन्य स्थान पर नए साल को लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है। लोग घर को सजाने के खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। साफ सफाई का सामान, पूजा के सामग्री, रोली, बत्ती, भगवान के नए वस्त्र इत्यादि चीज खरीद रहे हैं। साथ ही कुछ लोग नए साल पर हवन करने के लिए भी सामग्री खरीद रहे हैं। वहीं, मंदिरों को सजाने की तैयारी भी जोर से चल रही है। मंदिरों में नए साल के दिन सुबह विशेष आरती की जाएगी। भव्य तरीके से मंदिर को सजाया जा रहा है। कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।