New Transfer Policy for Teachers in Greater Noida Schools for 2025 गर्मियों की छुट्टी में होंगे शिक्षकों के पारस्परिक तबादले , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNew Transfer Policy for Teachers in Greater Noida Schools for 2025

गर्मियों की छुट्टी में होंगे शिक्षकों के पारस्परिक तबादले

ग्रेटर नोएडा के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया 2025 के लिए शुरू की जाएगी। गर्मियों की छुट्टियों में शिक्षकों को आपसी सहमति से तबादले करने का मौका मिलेगा। विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 30 Dec 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on
गर्मियों की छुट्टी में होंगे शिक्षकों के पारस्परिक तबादले

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में काफी लंबे समय से पारस्परिक तबादले पर रोक लगी हुई थी। इसके कारण कई शिक्षकों के आवेदन लंबित थे, जिसके लिए अब शिक्षकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। विभाग की ओर से वर्ष 2025 के लिए स्थानांतरण के नीति जारी कर दी गई है। गर्मियों की छुट्टी के दौरान शिक्षकों के जिले के भीतर पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहरी क्षेत्र में 2011 और ग्रामीण क्षेत्र में 2017 के बाद से स्थानांतरण का आदेश नहीं आया था, जो अब विभाग की ओर से 2025 में जारी किया गया है। इसके तहत अब शिक्षक अपनी आपसी सहमति से पारस्परिक तबादले कर सकेंगे, जो गर्मियों की छुट्टी के दौरान होंगे। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र प्राचार्य की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। इसमें चार सदस्य होंगे, जो इस पूरी प्रक्रिया को करेंगे। कमेटी में जिला विद्यालय निरीक्षक और वृत्तीय और लेखा अधिकारी (बेसिक) को सदस्य बनाया गया है।

तबादले के लिए संपदा पोर्टल पर करना होगा आवेदन

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को अपना ब्यूरो अपलोड करने का मौका दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 दिन बाद शिक्षक को आवेदन की कॉफी बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी। इसके बाद उसके जांच की जाएगी। जो की 15 दिन के अंदर पूरी होगी। तब एक महीने के भीतर स्थानांतरण कमेटी शिक्षकों के तबादले पर निर्णय लेगी।

कमेटी करेगी आपत्तियों की सुनवाई

अगर किसी विद्यालय के शिक्षक की ओर से तबादले को लेकर कोई आपत्ति जताई जाती है, तो उसका निस्तारण भी किया जाएगा। इसके लिए कमेटी 15 दिन तक सुनवाई करेगी। स्थानांतरण आदेश छुट्टियों के दौरान जारी किया जाएगा, ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा ना आए।

500 से अधिक शिक्षक चाहते हैं स्थानांतरण

प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि 2017 के बाद से स्थानांतरण की आदेश अब जारी किए गए हैं। करीब 8 साल बाद शिक्षकों को यह मौका मिला है। जनपद में करीब 2,300 शिक्षक कार्यरत हैं। जिनमें से 500 से अधिक शिक्षक एसे हैं जो तबादला चाहते हैं। यह तबादले शिक्षकों की आपसी सहमति से होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं, कई विद्यालय ऐसे हैं जिनमें शिक्षकों की कमी है। जो कि इस प्रक्रिया से पूरी नहीं हो सकेगी।

शिक्षकों के पारस्परिक बदलें के आदेश प्राप्त हुए हैं। जो कि गर्मियों की छुट्टी में किए जाएंगे। जिससे कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी और शिक्षकों को भी राहत मिलेगी।

- राहुल पंवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।