ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडा13 साल पुरानी रिपोर्ट के आधार पर बनेगी नई टीएफआर

13 साल पुरानी रिपोर्ट के आधार पर बनेगी नई टीएफआर

जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तकनीकी-आर्थिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट (टीएफआर) 13 साल पहले बनी थी। लेकिन उस समय एयरपोर्ट को मंजूरी नहीं मिली थी। सलाहकार की नियुक्ति होने के बाद अब उसी रिपोर्ट को अपडेट किया...

13 साल पुरानी रिपोर्ट के आधार पर बनेगी नई टीएफआर
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 21 Aug 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तकनीकी-आर्थिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट (टीएफआर) 13 साल पहले बनी थी। लेकिन उस समय एयरपोर्ट को मंजूरी नहीं मिली थी। सलाहकार की नियुक्ति होने के बाद अब उसी रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा। पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद जेवर एयरपोर्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी। इसमें करीब एक साल का समय लगेगा। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक महीने के अंदर सलाहकार की नियुक्ति हो जाएगी। सलाहकार के लिए आवेदन मांगने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। एक-दो दिन में मंजूरी मिलने के बाद आवेदन मांगे जाएंगे। सलाहकार नियुक्त होने के बाद जेवर एयरपोर्ट की तकनीकी-आर्थिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार (टीएफआर) होगी। आबादी का घनत्व, यातायात की स्थिति, परियोजना की साइट का भौगोलिक और सामाजिक आकलन, फायदे व नुकसान, एयरपोर्ट के साथ-साथ और क्या-क्या गतिविधियां हो सकती है, इस पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट तैयार करने में तीन से छह महीने का समय लगेगा। इस रिपोर्ट को पर्यावरण मंत्रालय भेजा जाएगा। मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद जेवर एयरपोर्ट की डीपीआर तैयार होगी। डीपीआर तैयार होने में करीब एक साल का समय लगेगा। उसके बाद जेवर एयरपोर्ट का ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा। 10 साल का अनुभवी होगा सलाहकार प्राधिकरण जिस सलाहकार को नियुक्त करेगा, उसके पास कम से कम 10 साल का अनुभव होना जरूरी होगा। उस कंपनी ने 1500 करोड़ रुपये की लागत से कोई एयारपोर्ट तैयार किया हो, साथ ही 500 करोड़ रुपये का उसका टर्नओवर हो। उसी को सलाहकार नियुक्त किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें