New MBBS Batch Commences at ESIC Medical College in Noida for 2025-2026 ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस का सत्र शुरू, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNew MBBS Batch Commences at ESIC Medical College in Noida for 2025-2026

ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस का सत्र शुरू

नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय में 2025-2026 के लिए नया एमबीबीएस बैच शुरू हुआ। 50 सीटों में से 44 छात्रों ने दाखिला लिया है। कार्यक्रम का उद्घाटन डीन डॉ. हरनाम कौर और चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 9 Oct 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस का सत्र शुरू

नोएडा। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में गुरुवार से शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए नया एमबीबीएस बैच शुरू हो गया। इसमें 50 सीटों पर 44 छात्रों ने दाखिला लिया है। 50 सीटों का 50 फीसदी (25 सीट) ईएसआईसी के आईपी कोटा के लिए आरक्षित किया गया है। डीन डॉ. हरनाम कौर और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तनवीर करीम ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। डॉ. हरनाम कौर ने कहा कि छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता और मानव सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि परिसर में ही मेडिकल छात्रों के रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था है।

इसमें महिला और पुरुष छात्रों के लिए अलग-अलग हॉस्टल है। डीएनबी के छात्रों के लिए भी अलग हॉस्टल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।