ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासिर की खाल से अफगानिस्तान के रोगी का बनाया नया कान

सिर की खाल से अफगानिस्तान के रोगी का बनाया नया कान

बाहरी कान- पिन्ना पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया था

सिर की खाल से अफगानिस्तान के रोगी का बनाया नया कान
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 22 Feb 2018 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने अफगानिस्तान के काबुल निवासी इलियास यूसूफी (19 वर्षीय ) के सिर की खाल से दाहिना नया कान बनाकर उसे जोड़ने में सफलता हासिल की है। डॉक्टरों के मुताबिक रोगी जन्मजात बीमारी माइक्रोशिया से पीड़ित था, जिसके चलते उनका बाहरी कान- पिन्ना पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया था। वे दाहिने कान से ठीक से सुन नहीं पाते थे। सर्जरी 19 जनवरी को हुई थी।

अस्पताल के प्लास्टिक, एस्थेटिक एवं रीकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के सीनियर सर्जन डॉ आशीष राय, डॉ सौरभ गुप्ता और उनकी टीम ने सर्जरी की है। डॉक्टरों ने बताया कि यूनिलेटरल माइक्रोशिया के कारण कान पूर्ण रूप से विकसित नहीं था और चेहरे का आकार भी ठीक नहीं था। मरीज के कान का ढांचा तैयार किया गया और सिर की खाल से खाल से कवर किया गया। उन्होंने बताया कि माइक्रोशिया का एक कारण गर्भावस्था के दौरान मरीज के विकसित होते कान तक खून पर्याप्त मात्रा में न पहुंचना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें