ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकैंसर के इलाज के नाम ठगे 90 लाख

कैंसर के इलाज के नाम ठगे 90 लाख

अपने स्तन कैंसर का अलाज कराने के लिए 25 लोगों को ठगा

कैंसर के इलाज के नाम ठगे 90 लाख
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 09 Aug 2018 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-36 में एक महिला ने अपने स्तन कैंसर का इलाज के नाम पर 25 लोगों से 90 लाख रुपये ठग लिए। जब लोगों को पता चला कि महिला को कोई कैंसर नहीं है तो वह मकान बेचकर परिवार के साथ फरार हो गई। पीड़ित लोगों ने महिला और उसके पति के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-39 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर-36 ई ब्लॉक में रहने वाले महेश सिंह ने बताया कि सेक्टर के पिछले छह साल से सुमन (50) अपने परिवार के साथ सेक्टर में रहती थी। पिछले काफी समय से सुमन ने सेक्टर में घर-घर जाकर महिलाओं को बताया कि उसे स्तन कैंसर है। इलाज कराने में मोटा खर्चा बताते हुए सुमन ने सेक्टर की महिलाओं से उधार पैसे लेने शुरू कर दिए। सुमन ने पीड़िताओं से जिक्र न करने की नसीहत देते हुए उन्हे जल्द पैसे लौटाने का दावा किया। पिछले दिनो महेश सिंह की पत्नी उससे उधार दिए गए पैसे मांगने पहुंची। सुमन ने एक माह बाद पैसे देने का वादा कर दिया। इस दौरान महिला ने सुमन से कैंसर की मेडिकल रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा। सुमन बगले झांकने लगी और तरह-तरह के बहाने बनाने लगी। इस पर पीड़िता को शक हुआ कि उसे कोई कैंसर नहीं है। इसके बाद सेक्टर की तमाम महिलाओं को पता चल गया कि सुमन को कैंसर नहीं है। लोगों ने अपने पैसे मांगने शुरू किए तो आरोपी महिला अपना मकान बेचकर फरार हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें