ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडास्कूल और कॉलेज में मलेरिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा मिले

स्कूल और कॉलेज में मलेरिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा मिले

-जिला मलेरिया अधिकारी ने किया निरीक्षण

स्कूल और कॉलेज में मलेरिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा मिले
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 26 Apr 2018 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मलेरिया अधिकारी और उनकी टीम ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल और ईशान मेडिकल कॉलेज में मलेरिया फैलाने वाले एनाफिलीज मच्छर के लार्वा मिले हैं। दोनों को 48 घंटे में सफाई करवाकर मच्छर पनपने वाली जगहों को खत्म करने का निर्देश दिया गया है।

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि रेयान इंटरनेशन स्कूल में कई स्थानों पर पानी एकत्रित मिला है। वहीं बच्चों के लिए एक छोटा सा तैराकी पॉट भी था। दोनों में मच्छर के लार्वा मिले हैं। पानी को हटवाने और मिट्टी डलवाने के निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए गए हैं। ईशान में दो फौव्वारे और एक बतख के तालाब में भी मच्छर के लार्वा मिले हैं। नोटिस के बाद भी यदि स्थिति नहीं सुधरी तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में भी मच्छर के लार्वा मिले थे, जिसके कारण स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था। सोमवार को फिर से दोनों जगह का दौरा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें