ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडानोए़डा में बनेंगे 50 हजार से ज्यादा रोबोट

नोए़डा में बनेंगे 50 हजार से ज्यादा रोबोट

नोएडा। सेक्टर-156 में रोबोट बनाने के प्लांट का उद्घाटन नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी...

नोए़डा में बनेंगे 50 हजार से ज्यादा रोबोट
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 04 Mar 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। सेक्टर-156 में रोबोट बनाने के प्लांट का उद्घाटन नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ कांत ने किया। 2.5 एकड़ जमीन में बने इस प्लांट में हर साल 50 हजार रोबोट का निर्माण करने का दावा कंपनी ने किया है। यह प्लांट एडवर्ब टेक्नोलॉजीज ने ‘पॉयनियर ह्यूमेन-रोबोट कॉलैबरेशन टु टच ह्यूमेन लाइव्स के विजन के साथ स्थापित किया है जिसमें करीब 75 करोड़ का निवेश किया गया है।

अमिताभ कांत ने कहा कि रोबोटिक्स में सभी उद्योगों की प्रक्रियाओं को आसान बनाने की व्यापक क्षमता है। इसमें रिटेल से लेकर हेल्थकेयर और वेयर हाउसिंग से लेकर सप्लाई चेन मुख्य रूप से शामिल हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक-इन-इंडिया मिशन को बढ़ावा देने और हमारे देश को ग्लोबल रोबोटिक्स इंडस्ट्री की राजधानी के तौर पर पहचान दिलाने में मददगार होगा। एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष संगीत कुमार ने कहा कि यह नया संयंत्र वैश्विक मोर्चे पर भारत की उभरती ताकत को प्रदर्शित करेगा। यह देश के संपूर्ण रोबोटिक्स तंत्र को मजबूत बनाएगा। यहां पर करीब 450 लोगों को रोजगार मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें