ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडागलगोटिया विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता

गलगोटिया विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ ने दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें देशभर से 18 विश्वविद्यालय और कॉलेजों के 54 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम...

गलगोटिया विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 24 Jan 2020 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें देशभर से 18 विश्वविद्यालय और कॉलेजों के 54 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा ने की। प्रतियोगिता के पहले दिन छात्रों ने बौद्धिक सम्पदा, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट, कॉरपोरेट लॉ और क्रिमिनल लॉ पर बहस की। विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं द्वारा विश्वविद्यालय का आशय छात्रों में मुटिंग स्किल को बढ़ावा देने और समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायता प्रदान करना है। चांसलर सुनील गलगोटिया ने कहा कि विधि में छात्रों को सभी प्रकार के स्तरों पर उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए अनुसंधान कौशल का समावेश सुनिश्चित करना चाहिए। विशिष्ट अथिति अराधना गलगोटिया ने प्रतिभागियों को मूट कोर्ट की कानूनी संस्थानों में महत्व और मूट कोर्ट सोसाइटी की यात्रा के बारे में बताया। मुख्य अथिति दीपक मिश्रा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान छात्रों के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर प्रीति बजाज, डॉ. तबरेज अहमद, डॉ. प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें