ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडास्मार्ट घड़ी से निगरानी का विरोध

स्मार्ट घड़ी से निगरानी का विरोध

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एनईए) ने सफाई और उद्यान कर्मचारियों की...

स्मार्ट घड़ी से निगरानी का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 15 Feb 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एनईए) ने सफाई और उद्यान कर्मचारियों की निगरानी के लिए लाई जा रही स्मार्ट (डिजिटल) घड़ी का विरोध किया है। इसके अलावा कर्मचारियों को लगातार दी जा रही प्रतिकूल प्रविष्टि एवं निलंबन की कार्रवाई का भी एतराज जताया गया है। एनईए ने प्राधिकरण अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर निलंबन व प्रतिकूल प्रविष्टि को 15 दिन में वापस नहीं लिया तो कठोर निर्णय लिया जाएगा।

सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में कई मुद्दों को लेकर सोमवार को एनईए की बैठक आयोजित की गई। एनईए के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों को दी जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस/डिजिटल घड़ी मान्य नहीं होगी। कर्मचारी अपनी क्षमता के हिसाब से पूरे दिन काम कर रहे हैं। कर्मचारियों के दिन-रात काम करने के बावजूद उन्हें प्रतिकूलल प्रविष्टि एवं निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इनको वापस लेने के लिए सीईओ को पत्र लिखा गया है। अगर अगले 15 दिन में सभी प्रतिकूल प्रविष्टि वापस नहीं ली गई तो प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ कठोर निर्णय लेकर विरोध किया जाएगा। बैठक में महासचिव महेश चंद्र, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व वीरपाल, सचिव प्रमोद यादव समेत काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि अभी तीन दिन पहले ही प्राधिकरण ने सुपरवाइजर से ऊपर के अधिकारियों को डिजिटल घड़ी पहनानी शुरू कर दी है। अब कर्मचारियों की बारी है। ऐसे में कर्मचारियों ने इस व्यवस्था का विरोध करना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें