नोएडा। सेक्टर-2 स्थित कंपनी के कारखाने में बिजली मिस्त्री का काम करने वाले युवक की शुक्रवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-2 डी ब्लॉक स्थित कारखाने में राघव झा नाम का व्यक्ति बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत था। वह गुरुवार रात को कारखाने से अपने घर के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई। फिर झा ने अपने साथी कर्मचारियों को जानकारी दी। वह उसे कारखाने में ले आए और गार्ड रूम में उसे आराम करने को कहा। सुबह तक झा ने दम तोड़ दिया। फिर कंपनी प्रबंधन ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में सामने आया है कि राघव झा शराब पीने का आदी था। आशंका है कि अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।