ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडापुरुष और महिलाओं का अलग आपातकालीन वार्ड होगा

पुरुष और महिलाओं का अलग आपातकालीन वार्ड होगा

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग आपातकालीन वार्ड होंगे। अभी तक एक ही आपातकालीन वार्ड...

पुरुष और महिलाओं का अलग  आपातकालीन वार्ड होगा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 13 Apr 2018 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग आपातकालीन वार्ड होंगे। अभी तक एक ही आपातकालीन वार्ड था।

ओपीडी बिल्डिंग का पुनर्निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च था। अभी भी काम जारी है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मई अंत तक ओपीडी बिल्डिंग का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद वर्तमान बिल्डिंग से इमरजेंसी ओपीडी बिल्डिंग में स्थानांतरित होगी। अभी तक आपातकालीन में एक ही वार्ड है लेकिन ओपीडी बिल्डिंग में 12-12 बिस्तरों की पुरुष और महिलाओं के अलग आपातकालीन वार्ड होंगे। चिकित्सा निदेशिका डॉ. नीलिमा ने बताया कि ओपीडी बिल्डिंग का काम तेजी से हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें