ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाजेवर में विवाहिता की हत्या

जेवर में विवाहिता की हत्या

जेवर। संवाददाता मोहल्ला रावलपट्टी में सुसरालजनों ने सोमवार को दहेज की मांग को...

जेवर में विवाहिता की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 02 Aug 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जेवर। संवाददाता

मोहल्ला रावलपट्टी में सुसरालजनों ने सोमवार को दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। महिला के भाई ने विवाहिता के पति समेत सात लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव नगर थाना अरनिया निवासी असफाक ने अपनी बहन तमन्ना की शादी तीन वर्ष पहले मोहल्ला रावलपट्टी जेवर निवासी यामीन के पुत्र दानिश के साथ की थी। आरोप है कि शादी में करीब 10 लाख रुपये का दान-दहेज दिया था लेकिन सुसरालजन इससे संतुष्ट नहीं थे और विवाहिता तमन्ना के साथ मारपीट कर अतिरक्त दहेज की मांग करते थे। सोमवार को पति दानिश, सास चमन बानो, जेठानी साजदा, जेठ फखरूद्दीन, ननद आयशा, रिश्तेदार गांव महौजी जिला बुलंदशहर निवासी शायरा बेगम और नदीम ने एक राय होकर विवाहिता तमन्ना के गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने मृतका के मायकेवालों को दी। तमन्ना के भाई ने विवाहित के पति समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। मृतका के भाई असफाक का आरोप है कि उसकी बहन तमन्ना का रविवार को उसके पास फोन आया था। उसने बताया था कि घर में रिश्तेदार समेत सात लोग एकत्र हैं, उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। इस मामले में एसीपी जेवर रूद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मृतका के भाई असफाक की तहरीर पर जेवर कोतवाली पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें