Mahadev gaming app case accused arrested महादेव गेमिंग ऐप मामले का आरोपी हत्थे चढ़ा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsMahadev gaming app case accused arrested

महादेव गेमिंग ऐप मामले का आरोपी हत्थे चढ़ा

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 पुलिस ने देशभर में चर्चित महादेव गेमिंग ऐप से जुड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 15 Jan 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on
महादेव गेमिंग ऐप मामले का आरोपी हत्थे चढ़ा

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 पुलिस ने देशभर में चर्चित महादेव गेमिंग ऐप से जुड़े गैंगस्टर ऐक्ट के आरोपी अक्षय तिवारी निवासी झांसी को सोमवार को गिरफ्तार किया। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। नोएडा पुलिस ने दो माह पहले गिरोह से जुड़े 18 आरोपियों पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया था। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
नोएडा में भी इस ऐप के जरिए फ्रॉड का रैकेट चल रहा था। रैकेट सेक्टर-108 की एक कोठी किराये पर लेकर चलाया जा रहा था जिसका कुछ महीने पहले पुलिस ने पर्दाफाश किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाकी 17 आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे। गेमिंग ऐप फ्रॉड से जो संपत्ति इस गैंग ने कमाई है, पुलिस उसे भी जब्त करने की कार्रवाई करेगी। आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया है। यह यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है। इसके साथ ही ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। केंद्र सरकार ने ईडी के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। ऐप को बंद करने के लिए नोएडा पुलिस ने भी पत्र लिखा था। गिरोह से जुड़े कई आरोपी इस समय विदेश में हैं। नोएडा में जिस रैकेट का पर्दाफाश हुआ थाश् उसे सौरभ नाम का व्यक्ति दुबई से चलवा रहा था। तरुण नोएडा का हेड था। तरुण ने किराये पर कोठी लेकर यहां पूरा सेटअप बनाया हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें