ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाअगले सप्ताह से मौके पर ही होगा कूड़े का निस्तारण

अगले सप्ताह से मौके पर ही होगा कूड़े का निस्तारण

-इस कूड़े का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए प्राधिकरण ने किया कंपनी का चयन

अगले सप्ताह से मौके पर ही होगा कूड़े का निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 09 Jan 2018 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में कुछ स्थानों पर अधिक मात्रा में पड़े कूड़े का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। ये वे स्थान हैं, जहां पर पूरे शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। अगले सप्ताह से कूड़ा निस्तारण करने का काम शुरू हो जाएगा। इस योजना को अनसाइट रेमीडिएशन (मौके पर निस्तारण) नाम दिया गया है।नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को इस काम के लिए कंपनी का चयन कर लिया। एक सप्ताह के अंदर कंपनी काम शुरू कर देगी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया के जरिए जहां कूड़ा पड़ा है, वह स्थान पूरी तरह साफ हो जाएगा। इस प्रक्रिया में हर महीने में करीब साढ़े चार लाख का खर्चा आएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अभी एक महीने के लिए कंपनी को काम दिया गया है। आगे कूड़ा बचेगा तो फिर से एक महीने के लिए कंपनी को दिए गए ठेका का समय बढ़ा दिया जाएगा।छंटी के बाद निस्तारण : अधिकारियों ने बताया कि विंडो सीविंग प्रक्रिया के जरिए कूड़ा निस्तारण करने का काम किया जाएगा। इस प्रक्रिया के जरिए कूड़े को प्लास्टिक व अन्य हिस्सों में विभाजित कर दिया जाता है। ---------------जहां कूड़ा डाला, वहीं विरोध हुआअभी नोएडा प्राधिकरण के पास ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां नियमों के तहत कूड़ा डाला जा रहा हो। प्राधिकरण ने पहले पूरे शहर का सेक्टर-138 में कूड़ा डालना शुरू किया। वहां पर सोसाइटी के लोगों ने विरोध किया। एनजीटी के आदेश के बाद प्राधिकरण को वहां कूड़ा डालना बंद करना पड़ा। इसके बाद सेक्टर-68 में कूड़ा डालना शुरू किया। यहां पर भी लोगों ने विरोध किया। इसके बाद अब दो-तीन और स्थानों पर कूड़ा डाला जा रहा है। ----------सेक्टर-123 में लैंडफिल साइट बन रही अब प्राधिकरण नियमों के तहत सेक्टर-123 में लैंडफिल साइट बनवाने की तैयारी कर रहा है। इसमें पूरे शहर का कूड़ा डाला जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि यहां पर भी अधिक मात्रा में कूड़ा इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। साथ के साथ उसका निस्तारण करवाया जाएगा। इससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। --------------प्लास्टिक बेचने वालों पर 15 से पांच हजार का जुर्माना लगेगा नोएडा। प्राधिकरण 15 जनवरी से प्लास्टिक खासतौर से पॉलीथीन बेचने वालों पर पांच हजार का जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर देगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को टॉस्क फोर्स गठित कर दी। इसमें प्राधिकरण, प्रशासन, श्रम प्रवर्तन व पुलिस अधिकारी शामिल हैं। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के लिए 10 नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इनके ऊपर दो सुपर नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इनमें से आरके जैन व एससी मित्तल हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के लिए पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने बताया कि रोजाना की कार्रवाई की जानकारी टीम को उन्हें देनी होगी। प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए मंगलवार को नोएडा शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक की गई। एसीईओ ने बताया कि 15 जनवरी से 10 टीमें शहर में जांच करने के लिए निकलेंगी। एक टीम में प्राधिकरण के परियोजना अभियंता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पुलिस दरोगा व अन्य लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जहां भी प्लास्टिक का प्रयोग होता हुआ पाया गया उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उसका पूरा सामान जब्त कर लिया जाएगा। एसीईओ ने लोगों से अपील की है कि लोग खुद ही सामान ले जाने के लिए घर से कपड़े या कागज के थैले लेकर जाएं। ----------------------रोक के लिए वाट्सएप ग्रुपएसीईओ ने बताया कि प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए प्यूपिल अंगेस्ट पॉलीथीन के नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इनमें शहर के प्रतिष्ठित लोगों को जोड़ा जाएगा। ग्रुप में लोग पॉलीथीन का प्रयोग होने वाले स्थानों के बारे में शिकायत कर सकेंगे। इस पर फौरन कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। -----------------डंपिंग ग्राउंड के विरोध में धरना जारी सेक्टर-123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में लोगों का धरना 66वें दिन मंगलवार को धरना जारी रहा। लोगों ने कहा कि दो महीने से धरना दिया जा रहा है। इसके बावजूद प्राधिकरण इस मामले की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। धरने में राघवेंद्र दुबे, अरूण बीडीसी, रामबीर यादव, अर्जुन प्रजापति, सुक्की यादव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें