ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकोविड मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी

कोविड मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी

नोएडा। वसं : ठंड बढ़ने के साथ ही कोविड मरीजों को गर्म पानी सहित अन्य

कोविड मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSat, 28 Nov 2020 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। वसं :

ठंड बढ़ने के साथ ही कोविड मरीजों को गर्म पानी सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। इसके लिए सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल प्रबंधन ने प्राधिकरण को पत्र लिखा है। जल्द ही सामान मिलने की उम्मीद है।

अस्पताल में वातानुकूलित व्यवस्था, हीटर या ब्लोअर की सुविधा नहीं है। इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए भी ठंडे पानी का उपयोग मरीजों को करना पड़ रहा है। लिहाजा अस्पताल प्रबंधन ने 7500 लीटर का गीजर लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण को पत्र भेजा है। दो-तीन दिनों में गीजर सहित अन्य सुविधाएं मरीजों को मिलेगी। 50 ब्लोअर और 200 कंबल के लिए भी शासन को पत्र लिखा गया है। कोविड अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल इस समय अस्पताल में करीब 100 से मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की सहूलियत के लिए सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल गर्म पानी सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। जिला अस्पताल में भी इस तरह की सुविधा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें