ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाफर्जीवाड़ा कर जेएनसी बिल्डर ने एस्क्रो अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाले

फर्जीवाड़ा कर जेएनसी बिल्डर ने एस्क्रो अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाले

सेक्टर गामा दो के प्राधिकरण कार्यालय में शुक्रवार को जेएनसी बिल्डर और उसके जेएनसी दा पार्क प्रोजेक्ट के खरीदारों की हुई। बैठक में खरीदारों ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि बिल्डर ने गुपचुप तरीके से...

फर्जीवाड़ा कर जेएनसी बिल्डर ने एस्क्रो अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाले
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 07 Jul 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर गामा दो के प्राधिकरण कार्यालय में शुक्रवार को जेएनसी बिल्डर और उसके जेएनसी दा पार्क प्रोजेक्ट के खरीदारों की हुई। बैठक में खरीदारों ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि बिल्डर ने गुपचुप तरीके से एस्क्रो अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए हैं। प्राधिकरण ने बिल्डर से मंगलवार तक पूरी कार्ययोजना मांगी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2010 में सेक्टर-16सी में जेएनसी बिल्डर को 20 हजार वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था। उसी वर्ष बिल्डर ने उस जमीन पर जेएनसी दा पार्क नाम से प्रोजेक्ट लांच किया और बुकिंग शुरू कर दी थी। बिल्डर के प्रोजेक्ट में 934 फ्लैट हैं। इसमें से 412 फ्लैट बिल्डर बेच चुका है। बैठक में खरीदारों ने कहा कि बिल्डर ने वर्ष 2010 से 2012 के बीच सबसे अधिक फ्लैट बेचे थे। इन सभी को वर्ष 2014 तक कब्जा देने का वादा किया था लेकिन तीन साल बाद भी बिल्डर कब्जा नहीं दे सका है। अगले तीन साल भी कब्जा मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि साइट पर केवल पिलर की खड़े हैं। निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है। खरीदार कमल, राकेश और सतेन्द्र ने बताया कि सभी खरीदार 70 से 80 प्रतिशत भुगतान बिल्डर को कर चुके हैं। बैठक में खरीदारों ने आरोप लगाया है कि बिल्डर ने एस्क्रो अकाउंट खोला हुआ है। खरीदार उसी अकाउंट में पैसा जमा कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बिल्डर ने फरवरी 2015 में फर्जीवाड़ा कर एस्क्रो अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए थे। जब खरीदारों को इसकी जानकारी लगी तो बिल्डर से पूछा गया लेकिन वह आज तक जवाब नहीं दे सका है। प्राधिकरण ने एस्क्रो अकाउंट से पैसे निकाले के मामलों को गंभीरता से लिया है और बिल्डर से लिखित में जवाब मांगा है। नोटिस का जवाब नहीं दिया बैठक में बिल्डर खरीदारों के सवालों का जवाब नहीं दे सका। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि बिल्डर तैयारी के साथ बैठक में नहीं पहुंचा। बिल्डर दिसंबर 2018 तक कब्जा देने का वादा कर रहा है। जिसे पूरा करने की कार्ययोजना बिल्डर के पास नहीं है। लगातार एक महीने से नोटिस भेज रहे हैं लेकिन बिल्डर ने एक का भी जवाब नहीं दिया है। सड़क नहीं बनाने का झूठा आरोप लगायाबिल्डर ने प्रोजेक्ट पूरा नहीं करने का कारण प्राधिकरण को बताया। उसने कहा कि प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट तक सड़क नहीं बनाई है जिसके कारण वह प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं कर सका। इस पर प्राधिकरण ने बिल्डर को तत्काल उसके सवाल का जवाब दिया और सड़क बनी होने का तथ्य भी दिखाया। इस पर बिल्डर के प्रतिनिधि की बोलती बंद हो गई।बिल्डर से मंगलवार तक कार्ययोजना मांगीप्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जर्नादन ने बताया कि बिल्डर ने अपनी कार्ययोजना नहीं दी है। मंगलवार तक बिल्डर से कार्ययोजना मांगी गई है। जिसमें पिछले पांच साल की बैलेंस सीट, कितना पैसा आया, कितना खर्च हुआ, कितने फ्लैटों की बुकिंग होनी बाकी है, जैसे सवालों की सूचना देनी है। बिल्डर पर प्राधिकरण का 21 करोड़ रुपये बकाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें