पूर्व आयकर आयुक्त के घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण चोरी
नोएडा। बदमाशों ने सेक्टर-50 में रिटायर्ड आयकर आयुक्त के घर से लाखों रुपये के...

नोएडा। बदमाशों ने सेक्टर-50 में रिटायर्ड आयकर आयुक्त के घर से लाखों रुपये के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। वारदात के समय परिवार घर पर नहीं था। इस संबंध में सेक्टर 49 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
श्वेताभ सुमन सेक्टर-50 में के सी- ब्लॉक में रहते हैं। वह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह रिटायर्ड आयकर आयुक्त है। वह किसी काम से कुछ दिन पहले बिहार स्थित अपने गांव गए थे। वह करीब दस दिन बाद बिहार से लौटकर कल नोएडा आए। यहां देखा तो चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ रखा था। वह घर के अंदर घुसे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। तभी मामले की सूचना सेक्टर 49 थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि चोर उनके घर से लाखों रुपये के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपियों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।