ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि गोपी किसन निवासी ग्राम मुरादाबाद थाना बांगर माऊ जिला उन्नाव हाल निवासी ग्राम खेड़ा चौगानपुर थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर व दीपू कुमार निवासी मोहल्ला स्वामीपाडा जहांगीरपुर थाना जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर हाल निवासी ग्राम खेड़ा चौगानपुर को आम्रपाली माल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से चाकू, छोटा हाथी व एक क्विंटल लोहे के पाइप के टुकड़े बरामद किए गए हैं।
अगली स्टोरी