ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाआईपीएल में सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

आईपीएल में सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

-लखनऊ और नोएडा एसटीएफ की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

आईपीएल में सट्टा लगाते चार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 20 Apr 2018 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

एसटीएफ ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ की लखनऊ व नोएडा की टीम ने जेपी ग्रींस में छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से 21 लाख रुपये नगद और 40 मोबाइल बरामद किए हैं। यहां उत्तर प्रदेश, दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों के लोग सट्टा खेल रहे थे। एसटीएफ अभी इनसे पूछताछ कर रही है। इस गिरोह के कई और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। इस पर एसटीएफ ने अपना जाल बिछा दिया। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रायल्स का मैच चल रहा था। इस मैच पर भी ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था। सट्टा ओवर, बैट्समैन, बॉलर, गेंद, छक्का, चौका आदि पर लगाया जा रहा था। सट्टेबाज एसटीएफ के शिकंजे में आ गए।एसटीएफ की लखनऊ व नोएडा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। टीम को पुख्ता सूचना मिल गई कि कहां पर सट्टा खेला जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने कासना थाना क्षेत्र के जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में छापा मारा। यहां पर लाइव चल रहे ऑनलाइन आईपीएल बैटिंग एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस एक्सचेंज से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों के सैकड़ों लोग जुड़कर आइपीएल में सट्टा खेल रहे थे।टीवी, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद एसटीएफ की टीम ने मौके से 21 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा 40 मोबाइल, तीन लैपटॉप, दो वाई फाई मॉडम, एक मोबाइल सिग्नल बूस्टर एंटिना के साथ, तीन एलईडी टीवी और एक प्रिंटर बरामद किया है। कई और गिरफ्तार हो सकते हैंएसटीएफ इन लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी इस गिरोह के कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। आशंका है कि इस गिरोह में अभी कई और लोग शामिल हैं। ये लोग कब से यह काम कर रहे थे, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।----------नोएडा में पिछले साल ऐसा मामला सामने आया थानोएडा के सेक्टर-93ए में सुपरटेक इमराल्ड की सोसाइटी में अप्रैल 2017 में आईपीएल पर सट्टा खेलते हुए लखनऊ एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 27 लाख रुपए कैश, 16 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद किए गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें