ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासमस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट 15 दिन में मांगी

समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट 15 दिन में मांगी

-राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को...

समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट 15 दिन में मांगी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 25 Jun 2018 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सोमवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराते हुए 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करें।सफाई कार्मिकों के प्रतिनिधियों ने सदस्य को बताया कि प्राधिकरण में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। ठेकेदार प्राधिकरण से लगभग 14 हजार रुपये प्राप्त कर रहा है लेकिन सफाई कार्मियों को 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा जो पीएफ काटा जा रहा है, वह सफाई कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। महिला सफाई कर्मचारियों से ठेकेदार बुरा व्यवहार करते हैं। सफाई कर्मचारियों ने बोनस की मांग भी की। सफाईकर्मी विकास ने बताया कि हड़ताल के दौरान ठेकेदार के बाउंसरों ने मारपीट भी की। सदस्य ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराते हुए 15 दिन के भीतर रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें