ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाट्रैफिक पार्क में परिवहन विभाग को स्थानांतरित करने की पहल शुरू

ट्रैफिक पार्क में परिवहन विभाग को स्थानांतरित करने की पहल शुरू

सेक्टर-108 स्थित ट्रैफिक पार्क में परिवहन विभाग का दफ्तर स्थानांतरित करने की पहल शुरू हो गई है। इस क्रम में बुधवार को उप परिवहन आयुक्त और आरटीओ गाजियाबाद ने एआरटीओ गौतमबुद्ध नगर के साथ ट्रैफिक पार्क...

ट्रैफिक पार्क में परिवहन विभाग को स्थानांतरित करने की पहल शुरू
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 20 Sep 2017 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-108 स्थित ट्रैफिक पार्क में परिवहन विभाग का दफ्तर स्थानांतरित करने की पहल शुरू हो गई है। इस क्रम में बुधवार को उप परिवहन आयुक्त और आरटीओ गाजियाबाद ने एआरटीओ गौतमबुद्ध नगर के साथ ट्रैफिक पार्क का जायजा लिया। अधिकारी अब इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखेंगे। उप परिवहन आयुक्त संजय माथुर और आरटीओ गाजियाबाद अजय त्रिपाठी ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे एआरटीओ (प्रशासन) ए.के.पांडे के साथ दौरा किया। दरअसल परिवहन विभाग काफी समय से ट्रैफिक पार्क में विभाग को शिफ्ट करने की नोएडा प्राधिकरण से मांग कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इसमें बड़ा पेच यह है कि ट्रैफिक पार्क के रखरखाव का खर्च परिवहन विभाग को वहन करना होगा। सेक्टर-33 में परिवहन विभाग का दफ्तर है, जहां जगह की कमी होने के कारण कई परेशानी हो रही है। सबसे बड़ी दिक्कत ड्राइविंग टेस्ट को लेकर है, जिसके लिए विभाग परिसर में बेहतर जगह नहीं है। ए.के.पांडे ने बताया कि अधिकारी विभाग को ट्रैफिक पार्क में स्थानांतरित करने को वरीयता पर ले रहे हैं। शासन से भी इस बारे में बात हो रही है। प्राधिकरण के सीईओ को जल्द ही इस संबंध में एक पत्र लिखा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें