ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाएक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया

एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया

-दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर महिला को अस्पताल पहुंचाया गया

एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 11 Jun 2018 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दादरी। संवाददाताअमृतसर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। दादरी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान करीब चालीस मिनट तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही। नवजात और महिला को स्वस्थ बताया जा रहा है। मूलरूप से बिहार के शेखपुर निवासी सुनील महतो गर्भवती पत्नी रीता के साथ सोमवार को अमृतसर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार जा रहे थे। जैसे एक्सप्रेस ट्रेन ने गाजियाबाद स्टेशन को पार किया और मारपीत स्टेशन के समीप पहुंची तो सुनील की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसव पीड़ा के बारे में ट्रेन चालक को अवगत कराया गया। ट्रेन चालक ने दादरी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएस मीणा को संपर्क किया, लेकिन ट्रेन के दादरी स्टेशन तक पहुंचने पर महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। इस बीच सूचना मिलने पर स्टेशन पर एंबुलेंस के व्यवस्था की गई। जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। महिला और बच्चे को एंबुलेंस से कसबे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों को स्वस्थ्य बताया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें