युवा फॉर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
नोएडा के आईएमएस नोएडा में स्वच्छता का अमृत महोत्सव के तहत युवा फॉर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव बंसल अतिथि के रूप में शामिल हुए। महानिदेशक डॉ. विकास...
नोएडा,संवाददाता। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में स्वच्छता का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा फॉर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गुरुवार को सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव बंसल ने शामिल हुए। वहीं, कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक डॉ. विकास धवन ने छात्रों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. विकास धवन ने कहा कि युवाओं की अधिकतम भागीदारी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक प्रयास से ही हम अव्वल स्थान पा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान युवाओं से उन्होंने नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।