ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाअवैध कब्जे एक सप्ताह में चिह्नित किए जाएंगे

अवैध कब्जे एक सप्ताह में चिह्नित किए जाएंगे

नोएडा प्राधिकरण एक सप्ताह के अंदर सभी अवैध कब्जों को चिह्नित कर लेगा। इसके बाद बड़े स्तर पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सबसे बड़े चार कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया...

अवैध कब्जे एक सप्ताह में चिह्नित किए जाएंगे
Center,DelhiThu, 25 May 2017 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण एक सप्ताह के अंदर सभी अवैध कब्जों को चिह्नित कर लेगा। इसके बाद बड़े स्तर पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सबसे बड़े चार कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाएगा। अवैध कब्जों को हटाने को लेकर गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन ने बैठक की। इसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिशिर सिंह व उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव के अलावा सभी परियोजना अभियंता मौजूद थे। उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि एक सप्ताह में परियोजना अभियंताओं की रिपोर्ट आने के बाद अवैध कब्जों को हटाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। परियोजना अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों व लेखपालों के साथ जाकर मौके पर सर्वे कर रिपोर्ट दें। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन कब्जों को मुक्त कराया जाएगा, जहां भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा भी उठ चुका है। दूसरे नंबर पर जहां भूमि अधिग्रहित हो चुकी है लेकिन मुआवजा नहीं उठा है, उनको मुक्त कराया जाएगा। इसके बाद जिन जमीन के मामले में न्यायालय में मामले चल रहे हैं, उनमें ठीक ढंग से पैरवी की जाएगी। उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि शहर के चार सबसे बड़े कब्जों को भी मुक्त कराया जाएगा। इनमें मोमनाथल स्थित जमीन को खाली कराया जाएगा। जमीन खाली कराने के बाद उनकी चारदीवारी कर बोर्ड लगाया जाएगा। ------------ इसी सप्ताह अन्य विभागों की रिपोर्ट बनेगी नोएडा प्राधिकरण के अलावा अन्य विभाग की जमीन पर हो रखे अवैध कब्जों की पूरी रिपोर्ट इसी सप्ताह बनकर तैयार हो जाएगी। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि अगले महीने से कब्जों करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें