Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाIllegal Colonies in Greater Noida FIR Filed Against 10 for Hindon Floodplain Encroachment

डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले 10 लोगों पर मुकदमा

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने ग्रेटर नोएडा में हिंडन के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बनाने वाले 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोपी लोगों को जमीन बेच रहे थे, जिससे प्राधिकरण को वित्तीय नुकसान हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 29 Aug 2024 12:43 PM
share Share

नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने हिंडन के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले 10 लोगों के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वर्क सर्किल-1 के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि हिंडन के डूब क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं। ये लोग सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में उन्हें जमीन बेच रहे हैं। उन्होंने इस मामले में लायक राम उर्फ महेंद्र, सचिन कुमार, दीवेश, राजेंद्र कुमार, मृत्युंजय सिंह, रंग बहादुर सिंह, जय बहादुर सिंह, राज बहादुर सिंह, शिव बहादुर सिंह, विजय कुमार, आराधना आदि के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि ऐसा न करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए गए, नोटिए जारी किए गए, समाचार पत्रों में विज्ञप्ति निकलवाई गई, इसके बावजूद आरोपी चोरी छिपे अवैध निर्माण करा रहे हैं। इसके चलते प्राधिकरण के मानचित्र के हित प्रभावित होने से सुनियोजित विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा प्राधिकरण को भारी वित्तीय हानि भी हो रही है।

-------------

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप

नोएडा, संवाददाता।

थाना सेक्टर-113 में नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोग सोरखा गांव स्थित प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। सहायक प्रबंधक विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि सोरखा गांव का खसरा नंबर-204 नोएडा प्राधिकरण द्वारा अर्जित और अधिसूचित भूमि है। इस पर यूसुफ, यूनुस द्वारा मिट्टी डालकर भराव करके दुकान बनाई जा रही है। उनके कार्य को रोका गया, लेकिन ये लोग चोरी छिपे कार्य कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें