ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाअक्तूबर से आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर्स एकेटीयू कैंपस में पढ़ाएंगे

अक्तूबर से आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर्स एकेटीयू कैंपस में पढ़ाएंगे

सेक्टर-62 स्थित यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के छात्रों को अक्तूबर से आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर पढ़ाएंगे। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के प्रस्ताव को आईआईटी गुवाहाटी ने मंजूर कर...

अक्तूबर से आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर्स एकेटीयू कैंपस में पढ़ाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 14 Sep 2017 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-62 स्थित यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के छात्रों को अक्तूबर से आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर पढ़ाएंगे। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के प्रस्ताव को आईआईटी गुवाहाटी ने मंजूर कर लिया है। सेक्टर-62 स्थित एकेटीयू कैंपस में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन इसी वर्ष से शुरू किया गया है। चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन पाठ्यक्रम में 40 सीटें हैं। यूसीड और यूपीएसईई के जरिए 30 छात्रों ने दाखिला लिया है। छात्रों को आईआईटी दिल्ली समेत अन्य आईआईटी के प्रोफेसर बतौर अतिथि पढ़ाने आ चुके हैं। एकेटीयू के मुताबिक छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी से करार की प्रक्रिया चल रही है। प्रस्ताव आईआईटी गुवाहाटी ने मंजूर कर लिया है। यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के निदेशक डॉ.वीरेंद्र पाठक ने बताया कि प्रस्ताव मंजूर होना एक बड़ी उपलब्धि है। संभावना है कि अक्तूबर से आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाने के लिए आएंगे। यही नहीं पाठ्यक्रम और छात्रों की शिक्षा को लेकर भी मागदर्शन करेंगे। आईआईटी के प्रोफेसर द्वारा पढ़ाए जाने से छात्रों का रुझान भी इंस्टीट्यूट की ओर बढ़ेगा। ----- अगले सत्र में भी यूसीड से ही होंगे दाखिले डॉ.वीरेंद्र पाठक ने बताया कि अगले सत्र में भी दाखिले यूसीड से ही लिए जाएंगे। यह परीक्षा आईआईटी मुंबई की ओर से संचालित की जाती है। सीटें बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। एकेटीयू कैंपस को बढ़ाना है, जिसके लिए यहां पीजी पाठ्यक्रम भी शुरू करने की तैयारी है। ----- छात्रावास नहीं होने से दिक्कत एकेटीयू कैंपस में छात्रावास की सुविधा नहीं होने से छात्रों को दिक्कत हो रही है। विद्यार्थी अलग अलग शहरों से यहां पढ़ने के लिए आए हैं। छात्रों ने बताया कि पीजी में पढ़ाई का माहौल नहीं मिल पाता है। वहीं मकान किराये पर लेकर अन्य सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है। एकेटीयू को हॉस्टल की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं इस मामले में डॉ.वीरेंद्र पाठक का कहना है कि छात्रों की संख्या बढ़ने पर ही हॉस्टल की व्यवस्था करना संभव होगा। ----- 350 छात्र नौकरी के लिए पहुंचे एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड की ओर से बृहस्पतिवार को सेक्टर-62 स्थित एकेटीयू कैंपस में छात्रों के लिए रोजगार अभियान चलाया गया। इस मौके पर 350 छात्रों ने पंजीकरण कराया। साक्षात्कार और समूह चर्चा के बाद इनमें से 236 छात्रों की सूची बनाई गई। इसमें से करीब 50 फीसदी छात्रों को नौकरी दी गई। रोजगार अभियान में एकेटीयू से संबद्ध कई कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इससे पहले एकेटीयू की ओर से सेक्टर 62 स्थित जेएसएस परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है। हालांकि इसमें छात्रों का रुझान नहीं देखने को मिला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें