ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडातीनों जगह बेहतर परिणाम आया तो अन्य चौराहों पर भी पुलिस ट्रैफिक संभालेंगे

तीनों जगह बेहतर परिणाम आया तो अन्य चौराहों पर भी पुलिस ट्रैफिक संभालेंगे

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नोएडा स्टेडियम, अट्टा पीर और सेक्टर-1 गोलचक्कर चौराहे पर सुबह-शाम व्यस्त...

तीनों जगह बेहतर परिणाम आया तो अन्य चौराहों पर भी पुलिस ट्रैफिक संभालेंगे
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 11 Oct 2020 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

नोएडा स्टेडियम, अट्टा पीर और सेक्टर-1 गोलचक्कर चौराहे पर सुबह-शाम व्यस्त समय में पुलिसकर्मी ट्रैफिक संचालित कर रहे हैं। बाकी समय में सिग्नल के जरिए ही चौराहा चलाया जा रहा है। लोगों का कहना था कि वाहन निकलने के बाद भी बत्ती लाल रहती है और बिना वजह रूकना पड़ता है। इस वजह से पुलिस इन तीन चौराहों पर व्यस्त समय में पुलिस ट्रैफिक को लेकर परीक्षण कर रही है। अगर इन जगह पुलिसकर्मियों वाली व्यवस्था सफल हो जाती है तो इसे बाकी जगह भी लागू किया जाएगा। इनमें चौड़ा मोड़ व 12-22-56 तिराहा शामिल हैं।

यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि तीनों चौराहों पर पुलिसकर्मियों के जरिए मैन्युल तरीके से व्यवस्था को संभाले हुए चार दिन का समय हो चुका है। इन जगह पहले के मुकाबले व्यस्त समय में जाम में कमी नजर आई है लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अगर यहां यह ट्रायल सफल रहा तो इसी सप्ताह से इसका दायरा बढ़ा दिया जाएगा। सेक्टर-12 चौड़ा मोड़, 12-22-56 तिराहा समेत कुछ और चौराहों पर जिन जगह व्यस्त समय में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है, वहां इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिग्नल के जरिए चौराहा चलने में लोगों की शिकायतें आ रही थीं कि अधिकतर वाहनों के निकलने के बाद भी लालबत्ती लाल रहती है, जिससे वाहन चालकों को बिना वजह रूकना पड़ता है। इससे लोगों का समय बर्बाद हो रहा है और मानसिक तनाव भी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें