ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाहिन्दुस्तान मिशन शक्ति : गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क ट्यूशन पढ़ा रहीं बीना

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क ट्यूशन पढ़ा रहीं बीना

नोएडा। गरीब परिवारों के बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से सेक्टर-56...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क ट्यूशन पढ़ा रहीं बीना
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 24 Jan 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। गरीब परिवारों के बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से सेक्टर-56 में रहने वाली बीना मिश्रा पिछले बीस साल से निशुल्क ट्यूशन पढ़ा रही हैं। ये बच्चे सेक्टर में काम करने वाले माली, धोबी, घरेलू सहायिका, घरेलू सहायक और चालक आदि के हैं।

बीना मिश्रा ने बताया कि वह सेक्टर में पिछले 30 वर्षों से रह रही हैं। कई निजी स्कूलों में अध्यापक भी रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि करीब बीस वर्ष पहले शाम के समय पार्क में घूमने गई तो देखा कि बच्चे पार्क में खेल रहे हैं। फिर इन बच्चों से बातचीत की गई। इन बच्चों से पूछा कि दिन में कहीं पर ट्यूशन पढ़ रहे हैं या नहीं। तब सभी बच्चों ने इंकार कर दिया। इसके बाद पांच बच्चों को अपने ही घर के परिसर में दो घंटे तक पढ़ाने का कार्य शुरू किया। इसके बाद बच्चों की संख्या भी बढ़ती चली गई।

उन्होंने बताया कि अभी भी 20 से अधिक बच्चे उनके यहां ट्यूशन पढ़ने आते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 20 सात में अब तक करीब एक हजार बच्चों को ट्यूशन पढ़ा चुकी हूं। उनके पढ़ाएं कई बच्चे नौकरी करके अपनी जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे बच्चे बीच-बीच में उनसे मिलने भी आते हैं।

नाम : बीना मिश्रा

पता : सेक्टर-56

पेशा : समाजसेवा

शुरुआत : घर से

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें