हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
नोएडा के शक्ति सदन गेस्ट हाउस में हज समिति के सदस्य हाफिज एजाज अहमद ने हज की तैयारियों और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर चर्चा की। आवेदन 31 जुलाई तक हज समिति की वेबसाइट या ऐप पर किए जा सकते हैं। पासपोर्ट...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन गेस्ट हाउस में बुधवार को यूपी हज समिति के सदस्य हाफिज एजाज अहमद (शाहीन अंसारी) ने हज की तैयारियों पर चर्चा की और हज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर जोर दिया। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने हज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोर्टल https://hajcommittee.gov.in या हज सुविधा ऐप पर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडेय ने बताया कि आवेदन ई-सुविधा केंद्रों और साइबर कैफे से भरे जा सकते हैं। हज ट्रेनर हाजी सैयद फुरकान अली सेक्टर-8 जामा मस्जिद नोएडा में फॉर्म भरने में लोगों का सहयोग कर रहे हैं।
आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट के पहले और अंतिम पृष्ठ का फोटो, पता प्रमाणपत्र और बैंक विवरण (रद्द चेक या पासबुक की प्रति) अपलोड करना होगा। कम अवधि (20 दिन) के पैकेज का विकल्प भी उपलब्ध है, जिसमें सीमित सीटें होंगी। अधिक आवेदनों को लॉटरी से चुना जाएगा। यह सुविधा केवल अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोचिन, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




