Hajj Application Process Starts Online for 2023 - Key Details and Guidelines हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsHajj Application Process Starts Online for 2023 - Key Details and Guidelines

हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

नोएडा के शक्ति सदन गेस्ट हाउस में हज समिति के सदस्य हाफिज एजाज अहमद ने हज की तैयारियों और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर चर्चा की। आवेदन 31 जुलाई तक हज समिति की वेबसाइट या ऐप पर किए जा सकते हैं। पासपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 7 Oct 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन गेस्ट हाउस में बुधवार को यूपी हज समिति के सदस्य हाफिज एजाज अहमद (शाहीन अंसारी) ने हज की तैयारियों पर चर्चा की और हज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर जोर दिया। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने हज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोर्टल https://hajcommittee.gov.in या हज सुविधा ऐप पर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडेय ने बताया कि आवेदन ई-सुविधा केंद्रों और साइबर कैफे से भरे जा सकते हैं। हज ट्रेनर हाजी सैयद फुरकान अली सेक्टर-8 जामा मस्जिद नोएडा में फॉर्म भरने में लोगों का सहयोग कर रहे हैं।

आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट के पहले और अंतिम पृष्ठ का फोटो, पता प्रमाणपत्र और बैंक विवरण (रद्द चेक या पासबुक की प्रति) अपलोड करना होगा। कम अवधि (20 दिन) के पैकेज का विकल्प भी उपलब्ध है, जिसमें सीमित सीटें होंगी। अधिक आवेदनों को लॉटरी से चुना जाएगा। यह सुविधा केवल अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोचिन, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।