मोबाइल हैक कर निजी फोटो पर अपलोड किए
नोएडा। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र निवासी युवती ने अज्ञात व्यक्ति पर उसका मोबाइल हैक...

नोएडा। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र निवासी युवती ने अज्ञात व्यक्ति पर उसका मोबाइल हैक कर उसके निजी फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित पीजी में रहने वाली एक युवती ने सोमवार रात सेक्टर 20 थाना पुलिस में शिकायत की। युवती ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन को हैक कर लिया और फोन में स्टोर उसके निजी फोटो और वीडियो हासिल कर अब उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। जब से युवती के परिचितों द्वारा इसकी जानकारी हुई तब से वह बहुत परेशान है। पीड़ित युवती की शिकायत पर सेक्टर 20 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की जांच कर रही है।
