ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाफीस वृद्धि के खिलाफ 29 मई को डीएनडी पर प्रदर्शन करेंगे

फीस वृद्धि के खिलाफ 29 मई को डीएनडी पर प्रदर्शन करेंगे

नोएडा। संवाददाता निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक 29 मई को डीएनडी पर प्रदर्शन करेंगे। अभिभावकों ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिले के साथ पूरे एनसीआर से लोगों को आमंत्रित किया गया है।...

फीस वृद्धि के खिलाफ 29 मई को डीएनडी पर प्रदर्शन करेंगे
Center,DelhiFri, 26 May 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। संवाददाता निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक 29 मई को डीएनडी पर प्रदर्शन करेंगे। अभिभावकों ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिले के साथ पूरे एनसीआर से लोगों को आमंत्रित किया गया है। प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों का आवागमन नहीं बाधित किया जाएगा। अभिभावकों ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान सभी लोग बांह पर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। इस दौरान डीएनडी के किनारे मानव शृंखला भी बनाएंगे। इस दौरान स्कूलों में ऑडिट, फीस नियामक विधेयक पास करने की मांग उठाई जाएगी। सीबीएसई के नियमों का स्कूल हर हाल में पालन करें, स्कूल परिसर में दुकानें न खुलें इसकी भी मांग उठाई जाएगी। इसमें गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। दूसरी तरफ शहर में अभिभावकों के एक दल ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस बैठक में गाजियाबाद के भी अभिभावकों ने हिस्सा लिया। अभिभावकों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने जून के अंत तक फीस संग्रहण विनिमय विधेयक-2017 लाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें