ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाशहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू

-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विशेषज्ञ संस्थाओं से यातायात सुधारने के मांगे हैं सुझाव सुझाव देने वाली संस्थाओं को 23 जुलाई को देना होगा अपना...

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 11 Jul 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कवायद शुरू कर दिया है। इसके लिए विशेषज्ञ संस्थाओं से सुझाव मांगे हैं। जो संस्थाएं सुझाव देंगी, उन्हें 23 जुलाई को प्राधिकरण अफसरों के सामने प्रस्तुतिकरण देना होगा।ग्रेटर नोएडा शहर में कुछ चौराहों पर लालबत्ती को छोड़कर ज्यादातर गोल चक्कर ही बनाए गए हैं। यहां अभी से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। खासकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके के सेक्टरों में बुरी स्थिति है। किसान चौक जैसे चौराहों से सुबह शाम निकलना भी मुश्किल हो जाता है। परी चौक पर भी हालात बिगड़ रहे हैं। दिन-प्रतिदिन वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने कवायद शुरू की है। अब 2040 तक लक्ष्य लेकर योजना बनाई जा रही है। शहर में यातायात सुधारने के लिए प्राधिकरण ने विशेषज्ञ संस्थाओं से सुझाव मांगे हैं। जिन संस्थाओं के सुझाव पसंद आएंगे, उन पर अमल किया जाएगा। संस्थाओं से पूछा जाएगा कि कहां पर फ्लाईओवर की जरूरत है। चौराहों पर जाम खत्म करने के लिए क्या उपाय किए जाएं। एसीईओ बीके त्रिपाठी ने बताया कि 23 जुलाई को प्रस्तुतिकरण होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें