दो पक्षों में झगड़े के बाद एक युवक की मौत, परिजनों का हंगामा
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में सोमवार रात दो पक्षों के बीच झगड़े के बाद एक युवक, नेता राणा की मौत हो गई। परिवार ने पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। झगड़े के बाद घायल नेता राणा को अस्पताल में...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कस्बे में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। इसके बाद एक युवक की रात में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की मौत को लेकर मंगलवार की सुबह सूरजपुर कोतवाली के गेट पर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने का आरोप लगाया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बोहिच गांव का रहने वाले कमल सिंह राणा सूरजपुर कस्बे की बाराही मंदिर वाली गली में रहता है। कमल सिंह और उसके भाई नेता राणा का सोमवार की रात पड़ोसी राजकुमार, प्रेमपाल और गौरव से आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया।
नेता राणा ने राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद राजकुमार पक्ष के लोगों ने मिलकर दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल राजकुमार और नेता राणा को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में देर रात नेता राणा की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई कर राजकुमार पक्ष के प्रेमपाल, गौरव और वकील को हिरासत में ले लिया। मां और भाई ने मारपीट का आरोप लगाया इस घटना की सूचना के बाद मृतक नेता राणा की मां और परिवार के काफी लोग बुलंदशहर से मंगलवार की सुबह सूरजपुर कोतवाली पहुंच गए। परिवार के लोगों ने थाने के गेट पर हंगामा कर पुलिस हिरासत में मौत का आरोप लगाया। मृतक के भाई कमल सिंह ने बताया कि सोमवार की रात उसका भाई नेता राणा उसके पास आया था। इसी बीच दोनों भाइयों का पड़ोसी राजकुमार, प्रेमपाल और गौरव से आपसी कहासुनी होने पर झगड़ा हो गया। कमल सिंह का आरोप है कि झगड़े की सूचना पर सूरजपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। इसके बाद दोनों को चौकी में बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि नेता की हालत बिगड़ने पर दोनों को कोतवाली लाया गया। इसके बाद नेता को गंभीर हालत में शारदा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। कमल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगा रहा है। दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस हिरासत में मारपीट का आरोप निराधार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। मामले की जांच की जा रही है। -शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




