Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida West Homebuyers Protest Builder s Negligence Over Delayed Possessions
लोगों का बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

लोगों का बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

संक्षेप: ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन माईवुड्स सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों और

Sat, 6 Sep 2025 09:16 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नोएडा
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन माईवुड्स सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों और लोगों ने बिल्डर की लापरवाहियों से परेशान होकर शनिवार को सोसाइटी परिसर में प्रदर्शन किया। खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर ने पूरे पैसे लेने के बावजूद खरीदारों को अभी तक घर नहीं दिए। माहगुन निवासी कृष्णा नंद ने बताया कि जिन लोगों को घर मिले है उनके टावर्स की ओसी, सीसी बिल्डर ने अभी तक नहीं ली है। टावर्स का काम अभी अधूरा पड़ा है। पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी फ्लैट की रजिस्ट्री तक नहीं हो पाई है। जबकि खरीदारों ने सरकारी फीस, स्टांप ड्यूटी तक जमा कर दी है।

सबवेंशन स्कीम के खरीदार को तो जो किस्तें बिल्डर ने बैंक को अदा करनी थी वह किस्तें भी खुद चुकानी पड़ रही हैं। जिन लोगों को यहां फ्लैट मिल चुके हैं, उन्हें लिफ्ट का रखरखाव ठीक से न होने के कारण जान जोखिम में डाल कर लिफ्ट का प्रयोग करना पड़ता है। हर टॉवर की कोई न कोई लिफ्ट अक्सर खराब पड़ी रहती हैं। हाउसकीपिंग और सफाई व्यवस्था की बदहाली से सोसाइटी में गंदगी है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। लोगों का आरोप है कि फेज 3 के जिन टावर्स में लोग रह रहे हैं, उन टावर में प्लास्टर, पेंट, फिनिशिंग, लाइटिंग, फायर फाइटिंग का काम अभी अधूरा है। बेसमेंट की मैकेनिकल पार्किंग का कोई आता पता नहीं है। विंग 8 के लोगों से कॉमन एरिया मेंटीनेंस चार्ज पूरा वसूला जा रहा है, परंतु सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। कई फ्लैट्स में बिजली मीटर अभी तक नहीं लग पाए हैं। इस प्रदर्शन में जॉनी, सुमित गुप्ता, रवि पांडे, अनामिक पांडे, सुनीता, गौरव, रोहिन जीत, मोनिका जैन, नमिता, गुंजन झा, रवि शंकर आदि उपस्थित रहे।