ग्रेनो के 11 स्केटिंग खिलाड़ियों ने जीते पदक
ग्रेटर नोएडा के 11 खिलाड़ियों ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में पदक जीते। ग्रेनो रोलर स्केटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 250 प्रतिभागियों में...

ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के 11 खिलाड़ी स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। पदक विजेता खिलाड़ी ग्रेनो रोलर स्केटिंग अकादमी में स्केटिंग के गुर सीख रहे हैं। कोच अनुज रावल ने बताया कि ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप का समापन हो गया,जिसमें 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले ग्रेनो रोलर स्केटिंग अकादमी के 16 में से 11 खिलाड़ियों ने पदक जीता है। जीवनशा दीप ने अंडर-6 आयु वर्ग में कांस्य, वेदांश गुप्ता ने अंडर-10 आयु वर्ग में स्वर्ण, तनिष्का सिंह ने अंडर-12 में रजत, दित्या शर्मा ने अंडर-6 में स्वर्ण, विराज अनुराग भारद्वाज ने अंडर-8 में स्वर्ण, अर्णव शर्मा ने अंडर-12 में स्वर्ण, मुदित दीप सिंह ने अंडर-14 में स्वर्ण, श्रेयांश एम़ सेल्वम ने अंडर-6 में स्वर्ण, सृष्टि सिंह ने अंडर-6 में स्वर्ण, अनिरुद्रा सिंह ने अंडर-12 में स्वर्ण और तेजस गर्ग ने अंडर-6 में कांस्य पदक जीता है। पदक विजेता खिलाड़ी अलग- अलग स्कूलों में पढ़ते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।