सेक्टर में कचरे के ढेर से परेशान लोग
सेक्टर में कचरे के ढेर से परेशान लोग ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा वन

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा वन में साफ सफाई न होने के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि कूड़ा उठाने की शिकायत करने के 24 घंटे बाद तक उसका निस्तारण नहीं किया जाता है, अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। सेक्टर में रहने वाले हरेंद्र भाटी ने बताया कि मार्केट के पास व अन्य स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिसको लेकर 24 घंटे पहले प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। ऐसे में कचरा का ढेर बढ़ता गया और उसे लोगों को परेशानी होने लगी।
कचरे में से अधिक बदबू आती है। आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी होती है। साथ ही, कचरे के ढेर के पास मवेशियों इकट्ठे हो जाते हैं, जो कि लोगों पर हमला कर देते हैं। कुछ दिन पहले भी मवेशियों द्वारा एक निवासी पर हमला कर दिया गया था। साथ ही, पार्क में अन्य जगहों पर भी साफ सफाई में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है। वहीं, सफाई कर्मचारी समय से नहीं आते हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




