दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी
ग्रेटर नोएडा जिला न्यायालय में दुष्कर्म के मुकदमे में पैरवी के लिए पहुंची पीड़िता को आरोपी और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी राहुल और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर...
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय में दुष्कर्म के मुकदमे में पैरवी के लिए पहुंची पीड़िता को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी पर केस में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी युवती ने एक साल पहले बिसरख थाने में आरोपी राहुल पर धोखाधड़ी, दुष्कर्म और छेड़छाड़ आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़िता का यह मुकदमा सूरजपुर स्थित कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 30 अगस्त की सुबह दिल्ली से अपने चाचा के साथ केस की पैरवी करने न्यायालय पहुंची थी। वह कोर्ट से बाहर निकलकर गाड़ी की तरफ जा रही थी। इसी बीच रास्ते में आरोपी राहुल और उसके दो साथियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने केस में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उसका अश्लील वीडियो वायरल करने और उसके ऊपर तेजाब से हमला करवाने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राहुल और उसके अज्ञात दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।