शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शराब के तस्कर अशोक तिवारी और आकाश को गिरफ्तार किया है। तिवारी मजदूरों को शराब की सप्लाई करता था जबकि आकाश किराए पर रह रहा था। दोनों पर आबकारी अधिनियम के तहत...

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव गोहन जालौन के अशोक तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कंपनी में मजदूर व गाड़ी के ड्राइवरों को शराब की सप्लाई किया करता था। मौजूदा समय में वह डेल्टा दो सेक्टर में किराये पर रह रहा था। वहीं, बीटा दो कोतावली पुलिस ने भी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोहड़ थाना भिंड मध्यप्रदेश के आकाश के रूप में हुई है। आरोपी ऐच्छर गांव में किराये पर रह रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।