बाइक सवारों ने मारी थी ऑपरेटर को गोली
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर पुलिस ने जैतपुर गांव के बाहर धर्म कांटे के ऑपरेटर को गोली मारने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 60 हजार रुपये, चार सोने की चेन, एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त...
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर पुलिस ने जैतपुर गांव के बाहर धर्म कांटे के ऑपरेटर को गोली मारकर घायल करने वाले बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 60 हजार रुपये, लूटी गई सोने की चार चेन, एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक आदि सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक कहासुनी होने पर बदमाशों ने ऑपरेटर को गोली मारी थी। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों की पहचान दीपक और श्यामवीर निवासी कटहेरा दादरी गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि वह गुरुवार को बाइक पर सवार होकर जैतपुर धर्म कांटे के समीप से गुजर रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक चालक से उनका विवाद हुआ। धर्म कांटे पर काम करने वाला सुमित भी वहां पहुंच गया सुमित ने उनका विरोध किया। इसी बात को लेकर दीपक की सुमित से कहासुनी हुई। इसी बीच दीपक ने सुमित की जांघ में गोली मार दी थी। पैर में गोली लगने से सुमित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया था। दसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद दीपक और उसका साथी श्यामवीर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक घटना के दिन इन दोनों बदमाशों ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में लूटपाट की भी दो घटनाओं का अंजाम दिया था। इसके बाद वे दिल्ली चले गए थे। जहां इन्होंने लूटी गई सोने की चेन बेची थी। पुलिस के मुताबिक बदमाश दीपक शातिर लुटेरा है। वह पहले भी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं का अंजाम दे चुका है। पुलिस दीपक के गैंग में शामिल उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।