ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाग्रेटर नोएडा मेट्रो का ट्रायल जनवरी से शुरू होगा

ग्रेटर नोएडा मेट्रो का ट्रायल जनवरी से शुरू होगा

-दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मेट्रो का ट्रायल शुरू होगा

ग्रेटर नोएडा मेट्रो का ट्रायल जनवरी से शुरू होगा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 07 Dec 2017 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का ट्रायल दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी से शुरू हो जाएगा। पहले चरण में चारों स्टेशनों के बीच ट्रायल होगा। चार स्टेशनों पर निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा कर लिया गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ट्रैक पर संचालन का कार्य अप्रैल में शुरू होगा। इसका ट्रायल अगले महीने शुरू होने जा रहा है। ट्रायल डिपो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय स्टेशन, डेल्टा स्टेशन व अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट स्टेशन तक होगा। इसके लिए चारों मेट्रो स्टेशन तैयार कर लिए गए हैं। निर्माण का कार्य लगभग पूरा है। स्टेशनों पर सीढ़ियां पूरी तरह से तैयार कर ली गई हैं। इन स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जाने का कार्य जारी है। मेट्रो लाइन का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है। बिजली के खंभे और तार लगाए जाने का कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है। बता दें कि इस रूट का शुरुआती स्टेशन नोएडा सेक्टर-71 और आखिरी स्टेशन ग्रेटर नोएडा का डेल्टा डिपो स्टेशन होगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वित्त नियंत्रक पीडी उपाध्याय ने बताया कि ट्रायल के लिए मेट्रो कोच भारत में पहुंच चुके हैं। उन्हें ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक लाने की व्यवस्था की जा रही है। कोच जैसे ही ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।-------------29.707 किलोमीटर मेट्रो ट्रैक होगा इस लाइन पर 21 स्टेशन होंगे इस रूट पर -----------बुजुर्गों और महिलाओं के लिए हर कोच में 16 सीटेंइस रूट पर चार कोच की मेट्रो चलाई जाएगी। हर कोच में 186 लोगों के बैठने व 848 लोगों के खड़े होने की व्यवस्था होगी। हर कोच में 16 सीटें बुजुर्ग, महिलाओं व दिव्यांग के लिए आरक्षित होंगी। -------------हर स्टेशन पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगेंगेइस लाइन पर हर स्टेशन पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस हिसाब से करीब 1050 कैमरे लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें