खेल अकादमी और स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया जाएगा
ग्रेटर नोएडा में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र और पंजीकरण के चल रही खेल अकादमियों और स्विमिंग पूलों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक...

ग्रेटर नोएडा। जिले में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र और पंजीकरण के चल रही खेल अकादमी और स्विमिंग पूल पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मुद्दे पर सिटी मजिस्ट्रेट ने शनिवार को खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ़ परवेज अली ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे स्विमिंग पूल, खेल अकादमी और जिम संचालकों के खिलाफ अगले सप्ताह से निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कमी पाए जाने पर संचालन बंद कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र और पंजीकरण के बड़ी संख्या में खेल अकादमी और स्विमिंग पूल का संचालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




