Greater Noida ADC Sudhir Kumar Holds Meeting to Enhance Security and Tenant Verification पुलिस की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida ADC Sudhir Kumar Holds Meeting to Enhance Security and Tenant Verification

पुलिस की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक

पुलिस की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक ग्रेटर नोएडा। संवाददाता ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 4 Sep 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने गुरुवार को बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर और सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। एडीसीपी ने सुरक्षा व्यवस्था और किराएदारों के सत्यापन आदि को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुवार को बीटा दो कोतवाली पुलिस के सहयोग से एक मैरिज होम में सेक्टर व सोसाइटी की आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत वार्तालाप की गई तथा लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और संबंधित को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

सभी को सोसाइटी में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन कराने, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उसकी सूचना पुलिस को देने व सोसाइटी के बाहर कैमरे आदि लगवाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। इसके बाद साइबर सुरक्षा व महिला संबंधी अपराध से बचाव को लेकर जानकारी प्रदान की गई तथा प्रत्येक थाने में संचालित हो रही साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में स्थानीय निवासियों को जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।