छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया
ग्रेटर नोएडा। जीबीयू के शिक्षा विभाग के छात्रों ने आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन का

ग्रेटर नोएडा। जीबीयू के शिक्षा विभाग के छात्रों ने आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन का भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थाओं का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना, उनकी रुचि बढ़ाना, सामाजिक कौशल का विकास करना, रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना तथा शिक्षक शिक्षा जगत में होने वाले नवाचारों से परिचित कराना था। संस्थान की प्राचार्या डॉ अभिलाषा गौतम ने विद्यार्थियों को शिक्षण पेशे से संबंधित कर्तव्यों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों का उल्लेख किया, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव सीखते रहने एवं नवाचारों से अवगत रहने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।