Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाFurniture Businessman Robbed of Gold Chain by Bikers in Greater Noida

बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करने पर फायरिंग की

सेक्टर बीटा-1 में फर्नीचर कारोबारी से चेन लूटी पीड़िता ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में केस

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 29 Aug 2024 04:10 PM
हमें फॉलो करें

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-1 में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की शाम फर्नीचर कारोबारी से सोने की चेन लूट ली। पीड़ित का आरोप है कि पीछा करने पर बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर बीटा-1 में यश पंडित परिवार के साथ रहते हैं। यश पंडित का फर्नीचर का कारोबार है। बताया जा रहा है कि यश पंडित एक भाजपा नेता के रिश्तेदार हैं। यश गुरुवार की शाम स्कूटी से बच्चों को टयूशन छोड़ने गए थे। वह वापस घर लौट रहे थे। जब वह बीटा प्लाजा के पास पहुंचे, तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। वह स्कूटी रोककर फोन पर बात करने लगे। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश यश के गले से सोने की चेन छपटकर भाग निकले। यश ने बदमाशों की बाइक का पीछा किया तो वे फायरिंग करते हुए भाग गए। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। इस मामले में सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल का कहना है कि फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। बाइक सवार लुटेरों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें