ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाएक्सप्रेसवे पर गाड़ी पलटने से पांच किलोमीटर जाम

एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पलटने से पांच किलोमीटर जाम

दिक्कत आंधी बारिश से भी शहर के कई हिस्सों में परेशानी हुई साढ़े आठ बजे

एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पलटने से पांच किलोमीटर जाम
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 16 Apr 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दिक्कत

आंधी बारिश से भी शहर के कई हिस्सों में परेशानी हुई

साढ़े आठ बजे तक टाटा 407 को हटाया नहीं जा सका था

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर शाम करीब सात बजे चावल से भरी गाड़ी पलटने से करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे नोएडा से परी चौक की ओर जाते समय जाम लगा। साढ़े आठ बजे तक टाटा 407 को हटाया नहीं जा सका था। शाम के समय आंधी बारिश से भी शहर के कई हिस्सों में लोगों को जाम में फसना पड़ा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया की नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 97 में शाम साथ बजे टाटा 407 पलट गया। इससे चावल सड़क पर पलट गए। गाड़ी के पलटते ही लंबा जाम लगना शुरू हो गया। उसी दौरान आंधी बारिश शुरू होने से एक्सप्रेस वे पर करीब पांच किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जाम लगने की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात साढ़े आठ बजे तक गाड़ी को नहीं हटाया जा सका।

यातायात इंस्पेक्टर आशुतोष ने बताया कि पुलिस कर्मियों की मदद से जाम को खुलवाया गया। वहीं दूसरी ओर शहर के कई हिस्सों में आंधी बारिश की वजह से लंबा जाम लग गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें