दनकौर। संवाददाता
बिलासपुर कस्बे में स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर में अचानक आग लगने से कस्बे में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। जैसे तैसे लोगों और कंपनी के कर्मियों ने घंटों में आग पर काबू पाया।
बिलासपुर कस्बे के मोहल्ला मोहम्मदखानी में एयरटेल कंपनी का मोबाइल टावर है। बताया गया है कि मंगलवार की देर शाम अचानक जरनेटर रूम से टावर को जा रही केबिल में शार्ट सर्किट से धुआं उठा और आग लग गई। आग से जरनेटर रूम पूरी तरह जल गया। बीच कस्बे में स्थित मोबाइल कंपनी के टावर में लगी आग को देखकर आसपास के मोहल्ले वालों और कस्बे के लोगों में हड़कंप मच गया।
जैसे तैसे लोगों ने मोबाइल कंपनी के कर्मियों को सूचना दी। इसके बाद लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस संबंध में कंपनी की ओर से कोतवाली में सूचना नहीं दी गई है। बिलासपुर चौकी प्रभारी संजीव राठी के अनुसार टावर को जनरेटर रूम से जाने वाली केवल को कटवा कर आग पर काबू पा लिया गया है।