Fine of one lakh on firm for negligence in maintenance of parks and green belt पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही पर फर्म पर एक लाख का जुर्माना, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFine of one lakh on firm for negligence in maintenance of parks and green belt

पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही पर फर्म पर एक लाख का जुर्माना

-ओएसडी संतोष कुमार ने सेक्टर ओमीक्रॉन-2 का औचक निरीक्षण, खामियां उजागर -ग्रेनो के अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 26 Dec 2023 08:15 PM
share Share
Follow Us on
पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही पर फर्म पर एक लाख का जुर्माना

-ओएसडी संतोष कुमार ने सेक्टर ओमीक्रॉन-2 का औचक निरीक्षण, खामियां उजागर
-ग्रेनो के अन्य सेक्टरों के ग्रीन बेल्ट व पार्कों का भी औचक निरीक्षण करेंगे ओएसडी

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने मंगलवार को आवासीय सेक्टर ओमीक्रॉन-2 के पार्कों और ग्रीन बेल्ट का औचक निरीक्षण किया। ग्रीन बेल्ट और पार्कों की हालत देखकर नाराजगी जताई। संबंधित फर्म मैसर्स राजा कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही स्टाफ को भी कड़ी फटकार लगाई।

औचक निरीक्षण के दौरान ओएसडी को सेक्टर ओमीक्रॉन-2 की ग्रीन बेल्ट में जूते-चप्पल और जगह-जगह कबाड़ पड़े दिखाई दिए। ग्रीन बेल्ट में झाड़ियां उगी हुई थीं। पार्कों की स्थिति भी खराब दिखी। पार्कों का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा था। पार्कों की जाली टूटी दिखी। लंबे समय से घास की कटिंग नहीं कराई गई थी। जगह-जगह पार्कों में सूखी पत्तियों के ढेर भी लगे दिखे। सेक्टर के ब्लॉक ए-96 के सामने स्थित निवासियों ने अनधिकृत कब्जा कर लिया गया है। सेक्टर में सिविल वर्क न होने से गेट टूटे पड़े हैं। ग्रीन बेल्ट की स्थिति खराब होने के कारण ओएसडी ने संबंधित फर्म मैसर्स राजा कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। ओएसडी ने ग्रेटर नोएडा के अन्य सेक्टरों की ग्रीन बेल्ट और पार्कों का भी औचक निरीक्षण करने और खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए नियमित देखरेख करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।