ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाभूमि का दोहरा उपयोग कर बेहतर आय कर सकेंगे किसान

भूमि का दोहरा उपयोग कर बेहतर आय कर सकेंगे किसान

- एमिटी विवि के वैज्ञानिकों ने बनाया एग्रीवोल्टेक्स मॉडल, बिजली की लागत से मिलेगी...

भूमि का दोहरा उपयोग कर बेहतर आय कर सकेंगे किसान
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 19 Jan 2022 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

- एमिटी विवि के वैज्ञानिकों ने बनाया एग्रीवोल्टेक्स मॉडल, बिजली की लागत से मिलेगी राहत

नोएडा। कार्यालय संवाददाता

एक ही भूमि पर खेती और बिजली उत्पादन से किसान अतिरिक्त लाभ उठा सकेंगे। सेक्टर-125 विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों को अतिरिक्त लाभ उठाने के लिए एग्रीवोल्टेक्स मॉडल तैयार किया है। जिसके जरिए किसान खेत में 10 केवी का सोलर प्लांट लगाकर 10 हजार रुपए तक कमा सकेंगे। इससे फसल के नुकसान में किसानों को बिजली की लागत से राहत भी मिलेगी।

सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक डॉ. वीके जैन और डॉ. अभिषेक वर्मा ने सौर ऊर्जा पर आधारित इस मॉडल को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि खेती के साथ ही बिजली उत्पादन कर आर्थिक लाभ बढ़ाने के लिए यह मॉडल किसानों के लिए वरदान साबित होगा। खेत में इस तकनीकी से जोड़ना के साथ ही जमीन का अधिकतम उपयोग करना है। मॉडल को इस तरीके से तैयार किया गया है कि वह खेत में कम से कम जमीन को कवर करें। साथ ही इसके बीच गेप भी बनाया गया है, ताकि जमीन उपजाऊ रहे और फसल खराब न हो सके। माडल बेहद किफायती और आर्थिक रूप से मददगार है। किसान बिजली से खेत में पर्याप्त सिंचाई, घर की बिजली का इस्तेमाल करने के साथ बिजली बेच भी सकता है। 10 किलोवाट के एक प्लांट से हर माह 10 हजार तक की बिजली पैदा की जा सकती है। वर्तमान में किसानों के लिए खेती में सोलर प्लाटं लगाने के लिए सब्सिडी योजनाएं चल रही है, लेकिन इनमें खेती की संभव नहीं है। ऐसे में मॉडल को बनाने वाली टीम ने इसके क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार को अपने तरफ से सुझाव भी दिए हैं। मॉडल के लिए किसानों को सरकार 50 प्रतिशत या अधिक सब्सिडी प्रदान करें या न्यूनतम ब्याज के साथ लोन दे सकती है, जिसमें न्यूनतम रुपए का संग्रह हो सकता है। साथ ही यह मॉडल किसी भी व्यक्ति को लगाने की अनुमति हो।

---

आशीष धामा

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें