ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकिसानों को नए जमीन अधिग्रहण कानून की जानकारी दी

किसानों को नए जमीन अधिग्रहण कानून की जानकारी दी

एयरपोर्ट के लिए जनसुनवाई का तीसरा दिन

किसानों को नए जमीन अधिग्रहण कानून की जानकारी दी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 30 May 2018 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जेवर में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन गांव परोही के प्राथमिक विद्यालय में जनसुनवाई हुई। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के प्रोफेसरों ने किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून की जानकारी दी।जिला प्रशासन बीते तीन दिन से अलग-अलग गांवों में जाकर जनसुनवाई कर रहा है। एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया की सामाजिक समाघात रिपोर्ट (एसएटी) तैयार करने वाले गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के प्रो.प्रकाश ने जनसुनवाई के दौरान किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून की जानकारी दी। किसानों ने सर्किल रेटों से चार गुना मुआवजा दिए जाने और विस्थापन की स्थिति में जेवर तहसील क्षेत्र में ही विस्थापित किए जाने जैसी मांगें रखीं। जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी ने कहा कि किसानों की हर संभव मांग पूरी की जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। इस मौके पर जेवर तहसील और यमुना प्राधिकरण के तहसीलदार भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें